रविवार, 14 फ़रवरी 2010

छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय नेटबाल के क्वार्टर फाइनल में

राष्ट्रीय सब जूनियर नेटबॉल में छत्तीसगढ़ की बालकों के साथ बालिका टीम भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

नासिक में आज से प्रारंभ हुई इस स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ नेटबॉल संघ के संजय शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बालकों की टीम का आज दिल्ली को १७-१४ और महाराष्ट्र को १८-५ से परास्त कर अंतिम ८ में स्थान बनाया। इसके पहले छत्तीसगढ़ ने गोलों की ङाड़ी लगाते हुए मप्र को २८-३ से हराया। छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों का खेल इतना शानदार रहा कि मप्र के खिलाड़ी गोल करने में सफल ही नहीं हो रहे थे। दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडु को १७-७ से मात दी थी।

बालिका वर्ग के छत्तीसगढ़ ने अज मणिपुर को २२-२ से परास्त कर क्वार्टर फाइनल मेंस्थान बनाया। इसके पहले छत्तीसगढ़ ने आन्ध्र प्रदेश को आसानी से एकतरफा मुकाबले में २८-५ से मात दी। इस मैच में भी छत्तीसगढ़ की खिलाडिय़ों की दबदबा रहा और छत्तीसगढ़ के सामने आन्ध्र के खिलाडिय़ों की दाल नहीं गल सकी। दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ ने दादर नगर हवेली को भी आसानी से १९-७ से मात देकर दूसरी जीत प्राप्त की। क्वार्टर फाइनल मुकाबले कल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में