सोमवार, 22 फ़रवरी 2010

खुशाल, भरत, प्याली बने चैंपियन

विकलांग कैरम के फाइनल मैचों में खुशाल बॉग, भरत और प्याली ने अपने -अपने मैच जीतकर चैंपियन बनने का कमाल दिखाया।
प्रदेश कैरम संघ द्वारा पहली बार आयोजित इस तरह की स्पर्धा में १४ साल वर्ग के फाइनल में खुशाल बॉग ने प्रवीण को कड़े मुकाबले में २०-१७ से परास्त कर खिताब जीत लिया। इसके पहले खुशाल ने नावेल बागड़ी को १५-६ प्रवीण ने अजय को १०-० से हराया।
मंदबुद्धि बालक वर्ग के फाइनल में आकाश गुरुंग ने दीपक यादव को १७-१० से परास्त किया। मानसिक पक्षघात के बालक वर्ग में भरत ने लीलाधर को १५-०६ से परास्त कर खिताब जीता।
मानसिक रूप से अविकसित बालिका वर्ग के फाइनल में प्याली मुखर्जी ने शालनी को २०-१४ से मात देकर खिताब जीता। बालक वर्ग के फाइनल में थानेश्वर ने नंदकुमार को २०-१३ से हराया। इसके पहले सेमीफाइनल में नंदकुमार ने लोचन को १४-१३ से हराया। स्पर्धा के निर्णायक रवि सोनी, विजय महानंद, गौरव खांडेकर, सम्राट सोनी, मो. फारूख थे।
कैरम संघ के विजय कुमार ने बताया कि पहली बार आयोजित की गईथी, लेकिन स्पर्धा में खिलाडिय़ों ने काफी उत्साह से भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में