रविवार, 14 फ़रवरी 2010

टेबल टेनिस में राष्ट्रीय खेलों में खेलने की मिली पात्रता

छत्तीसगढ़ की पुरुष टेबल टेनिस टीम ने गुवाहाटी में इतिहास रचते हुए राष्ट्रीय खेलों में खेलने की पात्रता प्राप्त कर ली।
प्रदेश टेबल टेनिस संघ के महासचिव अमिताभ शुक्ला ने बताया कि प्रीक्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ की टीम भले हरियाणा से मात खाकर सीधे क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सकी, लेकिन इसके बाद ९ से १६ वे स्थान के लिए हुए मुकाबलों में छत्तीसगढ़ ने पहले दिल्ली को ३-० से और फिर मप्र को कड़े मुकाबले में ३-२ से मात देकर ९ से १० वें स्थान में प्रवेश कर लिया है। ९वें स्थान के लिए छत्तीसगढ़़ का मुकाबला अब तमिलनाडु से होना। इस मैच में हार मिलने के बाद भी छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय खेलों में खेलने की पात्रता मिल जाएगी। क्वार्टर फाइनल में पहुंची ८ टीमों में दो टीमें पेट्रोलियम बोर्ड और देना बैंक की है। राष्ट्रीय खेलों में संस्थानों की टीमों को खेलने की पात्रता न होने के कारण आगे के स्थान वाली टीमों को खेलने की पात्रता मिलती है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की टीम को यह पात्रता मिल गई है। यह पहला मौका है जब प्रदेश की टेबल टेनिस टीम को राष्ट्रीय खेलों में खेलने की पात्रता मिली है। प्रदेश की टीम गुवाहाटी में विनय बैसवाड़े की कप्तानी में खे रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में