छत्तीसगढ़ के धावक अरविंद कुमार यादव अब सैफ मैराथन में भी अपने जौहर दिखाएंगे। वे आज दिल्ली ने ढाका के लिए रवाना हुए। रवाना होने से उन्होंने हरिभूमि से कहा कि वे पदक जीतने का पूरा प्रयास करेंगे।
सैफ खेलों की मैराथन में खेलने गई भारत की टीम में जो दो धावक शामिल किए गए हैं, उनमें अरविंद कुमार यादव पहले धावक हैं। अरविंद पिछले दो साल से राज्य की एक लाख की इनामी मैराथन जीत रहे हैं। रेलवे में कार्यरत इस धावक ने इस बार पुणे मैराथ में भी खिताब जीता है।
सैफ खेलों में शामिल होने जाने से पहले उन्होंने हरिभूमि से चर्चा करते हुए बताया कि उनको सैफ खेलों में खेलने का मौका इसलिए मिला क्योंकि उन्होंने पुणे मैराथन में पहला स्थान प्राप्त किया था। दूसरे स्थान पर रहने वाले आर्मी के राम सिंह याव को भी भारतीय टीम में रखा गया है। उन्होंने पूछे पर कहा कि हमारा प्रयास अपने देश के लिए पदक जीतने का रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें