रविवार, 14 फ़रवरी 2010

नेहरू हॉकी कल से

अखिल भारतीय स्वर्ण कप नेहरू हॉकी का प्रारंभ १५ फरवरी से नेताजी स्टेडियम में होगा। इस स्पर्धा में विजेता टीम को ५१ हजार और उपविजेता टीम को ३१ हजार की नकद राशि दी जाएगी।
यह जानकारी पत्रकार वार्ता में देते हुए आयोजक एथलेटिक क्लब के अध्यक्ष गजराज पगारिया और सचिव हफीज यजदानी ने बताया कि देश के पहले प्रधानमंत्री पं। जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद देश में उनके नाम से आयोजित की जाने वाली यह पहली अखिल भारतीय स्पर्धा है। इस बार स्पर्धा में कुल ३६ टीमों को प्रवेश दिया गया है। इनमें से ९ टीमें छत्तीसगढ़ की हैं। इन टीमों के बीच ही सबसे पहले १५ फरवरी से मुकाबला प्रारंभ होगा। इन टीमों में अच्छे प्रदर्शन के बाद छत्तीसगढ़ की एक टीम बनाई जाएगी जो मुख्य स्पर्धा में खेलेगी। स्पर्धा में न्यू स्टार बडनेरा, रेलवे जबलपुर, बीईजी रूढ़की, साई चेन्नई, तमिलनडु पुलिस, एमईवाई बेेंगलूर, शस्त्र सीमा बल गुवाहाटी, मैकान रांची, साई कटक, बिहार पुविलस पटना, ङाारखंड पुलिस, इस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर, बीईजी पूना, साई भोपाल, ईमएई जालंधर, सिग्नल जालंधर, आसीएफ मुंबई, एएससी बेंगलूर की टीमें शामिल हैं।

पहले चरण में छत्तीसगढ़ की टीमों में होने वाले मुकाबलों के लिए एथलेटिक क्लब रायपुर, जीमखाना क्लब रायपुर, यंग तूफान रायपुर, सिटी क्लब भिलाई, जिंदल स्टील भिलाई, जिला हॉकी संघ बिलासपुर, साई सेंटर राजनांदगांव, जिला हॉकी संघ राजनांदगांव फस्र्ट माइल स्टोन जगदलपुर की टीमें शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में