रविवार, 28 फ़रवरी 2010

कराते खिलाडिय़ों का हुआ था पहली बार बीमा

प्रदेश में खिलाडिय़ों के यात्रा बीमा करने का एक अच्छी पहल प्रारंभ हो गई है। इस पहल को नए सिरे से प्रारंभ करने का काम नेटबॉल ने किया है, लेकिन प्रदेश में सबसे पहले खिलाडिय़ों का बीमा कराने का काम कराते संघ ने पांच साल पहले किया था।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश कराते संघ के अजय साहू ने बताया कि उनके संघ ने पांच साल पहले राष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने जाने वाले २५ खिलाडिय़ों को एक-एक लाख की बीमाा करवाया था। इसके बाद इस पहल को आगे जारी नहीं रखा जा सका।

इधर अब पांच साल बाद नेटबॉल संघ ने एक पहल करते हुए अपने खिलाडिय़ों का बीमा करवाया है। संघ ेसचिव संजय शर्मा कहते हैं कि अब हमारी कोई भी टीम बिना बीमा के खेलने नहीं जाएगी। खिलाडिय़ों का बीमा करवाने की बात वालीबॉल संघ के सचिव मो. अकरम खान भी कहते हैं। वे कहते हैं कि वास्तव में हर खेल में टीमों के खेलने जाने से पहले बीमा करवाना ही चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में