गुरुवार, 11 फ़रवरी 2010

टेटे मैच का केबल में प्रसारण न होने से खेल प्रेमी निराश

राष्ट्रीय टेबल टेनिस मैचों का प्रसारण केबल वालों द्वारा न किए जाने से राजधानी के खेल प्रेमी निराश हैं। गुवाहटी में चल रही स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की टीम प्रीक्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

गुवाहाटी में चल रही स्पर्धा में प्रदेश की सीनियर टीम प्रीक्वार्टर में पहुंच गई है। आज छत्तीसगढ़ का हरियाणा से महत्वपूर्ण मुकाबला हो रहा था। इस मुकाबले का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के खेल चैनल पर किया जा रहा था। लेकिन अफसोल की राजधानी के केबल आपरेटर दूरदर्शन का यह चैनल दिखाते ही नहीं है। टेबल टेनिस के कई खेल प्रेमियों के साथ टेबल टेनिस संघ से जुड़े पदाधिकारियों और खिलाडिय़ोंके पालकों ने इस बात प रोष व्यक्त किया कि केबल आपरेटर दूरदर्शन का खेल चैनल दिखाते ही नहीं हंै। इनका कहना है कि जब क्रिकेट का मैच होता है तो ऐसे चैनलों का प्रसारण प्रारंभ कर दिया जाता है जो उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। खेल प्रेमियों का कहना है कि केब आपरेटरों के लिए नियम है दूरदर्शन के मुख्य तीन चैनलों को दिखाना अनिवार्य है लेकिन ऐसा नहीं किया जाता है। ऐसे आपरेटरों पर जिलाधीश को कार्रवाई करनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में