रविवार, 21 फ़रवरी 2010

अभा वालीबॉल आज से

अखिल भारतीय आमंत्रण वालीबॉल का प्रारंभ २२ फरवरी से राजधानी रायपुर के मलेरिया मैदान में होगा। स्ुधर्धा में पहले दिन चार मैच खेले जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के नितिन पांडेय ने बताया कि रायपुर में पहली बार अखिल भारतीय स्पर्धा का आयोजन किया गया है। इस स्पर्धा में आईसीएफ तमिलनाडु, कर्नाटक पुलिस, ईस्ट कोस्ट रेलवे विशाापट्नम, नागपुर जिला, जबलपुर रेलवे, दपू रेलवे बिलासपुर, जिंदल स्टील एंड पावर लि. रायगढ़, छत्तीसगढ़ पुलिस की टीमें खेलेंगी। स्पर्धा लीग कम नाकआउट आधार पर खेली जाएगी। स्पर्धा के पहले दिन चार मैच होंगे दूसरे दिन ८ मैच और तीसरे और अंतिम दिन चार मैच होंगे। स्पर्धा में कल मैच तीन बजे से खेले जाएंगे। स्पर्धा का औपचारिक उद्घाटन शाम को सात बजे शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। अध्यक्षता महापौर किरणमयी नायक करेंगी। विशेष अतिथि धरसीवां के विधायक देवजी पटेल, खेल संचालक जीपी सिंह, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुभाष राव होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में