गुरुवार, 25 फ़रवरी 2010

आमंत्रण वालीबॉल हर साल करेंगे

प्रदेश क राजधानी रायपुर में पहली बार आयोजित की गई अखिल भारतीय आमंत्रण वालीबॉल स्पर्धा के बारे में प्रदेश संघ के सचिव मो. अकरम खान का कहना है कि हर साल यह आयोजन किया जाएगा।
मलेरिया मैदान में आयोजित स्पर्धा के समय चर्चा करते हुए सचिव मो. अकरम खान ने कहा कि चूंकि छत्तीसगढ़ में ३७वें राष्ट्रीय खेल होने हैं, ऐसे में हमारे संध ने फैसला किया है कि हर साल यहां पर राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन हो पाना संभव नहीं है। ऐसे में राष्ट्रीय टीमों का खेल खिलाडिय़ों को देखने का मौका मिल सके यही सोचते हुए अखिल भारतीय आमंत्रण स्पर्धा राष्ट्रीय खेलों के होने तक आयोजित करवाने का फैसला किया गया है। इस स्पर्धा से प्रदेश के वालीबॉल खिलाडिय़ो में निखार आएगा और उनका खेल अच्छा होगा इसकी पूरी संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

हिन्दी में लिखें

खेलगढ़ Headline Animator

खेलगढ़ की चर्चा हिन्दुस्तान में