राष्ट्रीय सब जूनियर नेटबॉल में छत्तीसगढ़ की बालकों के साथ बालिका टीम ने भी जीत से शुरुआत की।
नासिक में आज से प्रारंभ हुई इस स्पर्धा के बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ नेटबॉल संघ के संजय शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढट के बालकों की टीम का पहला मैच मप्र से हुआ। इस मैच में छत्तीसगढ़ के सामने मप्र की टीम ठहर ही नहीं सकी और छत्तीसगढ़ ने गोलों की ङाड़ी लगाते हुए यह मैच २८-३ से जीत लिया। छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों का खेल इतना शानदार रहा कि मप्र के खिलाड़ी गोल करने में सफल ही नहीं हो रहे थे। दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडु को १७-७ से मा दी।
बालिका वर्ग के पहले मैच में छत्तीसगढ़ ने आन्ध्र प्रदेश को आसानी से एकतरफा मुकाबले में २८-५ से मात दी। इस मैच में भी छत्तीसगढ़ की खिलाडिय़ों की दबदबा रहा और छत्तीसगढ़ के सामने आन्ध्र के खिलाडिय़ों की दाल नहीं गल सकी। अभी लीग मैच चल रहे हैं। लीग मैचों के बाद नाकआउट मुकाबले हांगे। स्पर्धा में १८ राज्य खेल रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें